शिवपुरी। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में दिनांक 15 फरवरी 2023 को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में सीए विजय गुप्ता तथा टैक्स एक्सपर्ट राजेंद्र डंगवाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर शुभांगी भारद्वाज द्वारा बजट के संबंध में सामान्य जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 विद्यार्थी महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में उपस्थित थे विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी उक्त परिचर्चा के दौरान किया गया. महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ यूसी गुप्ता द्वारा बजट के संबंध में नवीन कांसेप्ट सप्त ऋषि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई महाविद्यालय में उपस्थित हुए टैक्स एक्सपर्ट राजेंद्र द्वारा इनकम टैक्स के संबंध में परिवर्तित किए गए स्लैब की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही सीए विजय गुप्ता द्वारा बजट को विस्तार से समझाया गया प्रोफेसर वीरेंद्र कौशल द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जो भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बजट का अध्ययन अनिवार्य है छात्रों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के बारे में जानकारी भी प्रदान की. कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन श्रीवास्तव प्रोफ़ेसर पल्लवी शर्मा डॉक्टर जीपी शर्मा, प्रोफेसर राकेश शाक्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर यूसी गुप्ता द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित प्राध्यापक व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें