Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट सिंधिया 20 को शिवपुरी आयेंगे, भाजपा पार्षद इस्माइल खान सहित भाजपा नेताओं की तरफ से आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे शामिल, पीएम मोदी, सीएम शिवराज और खुद द ग्रेट सिंधिया का जताएंगे, स्थानीय नेता आभार, देंगे धन्यवाद

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी नगर स्थित चिलोद इलाके में भाजपा पार्षद इस्माइल खान और भाजपा नेताओं की ओर से एक विशाल धन्यवाद, आभार सभा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 20 फरवरी की शाम केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवम इस्पात केबिनेट मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया नरवर के बाद शिवपुरी आयेंगे। कमलागंज से उनका आतिशी स्वागत किया जायेगा जिसके बाद वे चिलोद पहुंचेंगे यहां भाजपा नेताओं की तरफ से आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
पीएम मोदी, सीएम शिवराज और खुद द ग्रेट सिंधिया का जताएंगे आभार, देंगे धन्यवाद
*धन्यवाद सभा में  पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया जायेगा। जिन्होंने द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लाकर मध्य प्रदेश की जुझारू सरकार सीएम शिवराज के नेतृत्व में बनवाने के साथ द ग्रेट सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाकर नई ऊर्जा प्रदान की, इसी बात को लेकर मोदी जी का आभार प्रकट किया जायेगा। 
*साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी की ठोस और जनहितेशी सरकार बनने के बाद लाडली लक्ष्मी, तीर्थ दर्शन सहित तमाम योजनाओं के साथ अब नई लाडली बहिन योजना लागू करने को लेकर जन जन के लाडले सीएम शिवराज सिंह का आभार और धन्यवाद प्रकट किया जायेगा। 
* इसके अलावा खुद द ग्रेट सिंधिया का धन्यवाद और आभार भी प्रकट किया जायेगा जिसमें शिवपुरी जिले को अनेक सौगात दिलाना शामिल हैं। जैसे मेडिकल कॉलेज जिसका लाभ जिले भर को मिलने लगा हैं, सतनवाडा की युनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी RGPV की बड़ी सौगात के साथ इसी को जोड़ते हुए एनटीपीसी का ट्रेनिंग कॉलेज, आधे नगर को पेयजल उपलब्ध कराने वाला शतायु पूर्ण कर चुका चांदपाठा जिसका लीकेज बंधान द ग्रेट सिंधिया ने करवाकर उसकी आयु वृद्धि की, मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना, ग्वालियर से उज्जैन फोरलेन, नगर और ग्रामीण की करोड़ों की विद्युतीकरण योजनाएं जेसे अनेक प्रोजेक्ट लाने और अभी हाल ही में माधव नेशनल पार्क में सिंह परियोजना को मूर्त रूप दिलाते हुए टाइगर लाने का बड़ा प्रोजेक्ट शिवपुरी को दिलाने पर द ग्रेट सिंधिया का धन्यवाद और आभार प्रकट किया जायेगा। इसकी तैयारी जोरों से की जा रही हैं।
चीलोद नहीं कहिए सिंधिया का वार्ड
आपको बता दें की चिलोद इलाके के जिस वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वह सिंधिया का वार्ड हैं। जिसका नेतृत्व भाजपा नेता इब्राहिम खान और इस्माइल खान करते हैं। इस वार्ड से लोकसभा चुनाव में द ग्रेट सिंधिया सबसे अधिक वोटों से जीते थे। जबकि बाद में मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया सबसे अधिक वोटों से जीती थी। चाहे कुछ भी हो ऊंट सिंधिया की तरफ ही बैठता है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भ्रमण कार्यक्रम
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 फरवरी को शिवपुरी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी को ग्वालियर से प्रस्थान कर अपराहन 4:45 बजे तहसील नरवर पहुंचेंगे और विकास यात्रा में भाग लेंगे। शाम 7 बजे शिवपुरी में चीलोद पर आमजन से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम उपरांत 21 फरवरी को  प्रातः 9:30 बजे लुकवासा कोलारस के लिए पहुंचकर विकास यात्रा में भाग लेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129