23 फरबरी 2023 को सामूहिक अवकाश का ऐलान
शिवपुरी 19 फरबरी 2023। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बारम्बार वे पटरी हो रही हैं उसकी बजह विभाग में पदस्थ कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा की जा रही हडताल हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हडताल की 20 दिवसीय हडताल के बाद चिकित्सक बचाओ चिकित्सा बचाओ का नारा लगाते हुए चिकित्सक हडताल पर चले गए और अब फिर से मध्य प्रदेश सरकार पर वायदा खिलाफी आरोप मडते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 23 फरबरी से हडताल पर जाने की तैयारी में है। जिसका शंखनाद एक दिवसीय सामूहिक अवकाश के रूप में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग में 22 बर्षो से सेवाएं दे रहे बडी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा पर सेवाएं दे रहे हैं। जो बर्ष 2008 से निरंतर आंदोलन कर मध्य प्रदेश सरकार से नियमित किए जाने की आस लगाए हुए हैं। जिसके चलते संविदा कर्मचारियों ने 20 दिनों तक हडताल का रूख अखतियार किया था जिसे सरकार के नुमाईदों ने एक माह में मांगे पूर्ण किए जाने का अश्वासन दिया जाकर समाप्त करा दिया था, लेकिन एक माह से कहीं अधिक समय निकल जाने के बाद भी जब सरकार ने मात्र समितियां बनाकर औपचारिकता पूर्ण कर ली। अपनी मांगों पर ठोस कार्यवाही होती न देखकर संविदा कर्मचारियों ने एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के वैनर तले आंदोलन की राह पर जाने का मन बना लिया है। संविदा कर्मचारियों द्वारा 23 फरबरी 2023 को म.प्र. सरकार को चेतावनी देते हुए एक दिवसीय सामूहिक हडताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर ने मिशन संचालक म.प्र. स्वास्थ्य मिशन तथा समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दे दी है।
यह तीन सूत्रिय मांग
एनएचएम संविदा कर्मचारियो को नियमित किया जाए तथा सीएचओ को एमएलएचपी कैडर में नियमित किया जाए।ं जब तक नियमितीकरण हो पाता है तब बर्ष 2018 की नीति लागू की जावे ।
एनएचएम संविदा से आउटसोर्स किए कर्मचारी की पुनः संविदा पर बहाली की जाए अथवा विभाग के अन्य नियमित पदों पर पदस्थ किया जाए।
पिछली हडताल में जिन कर्मचारियों पर सरकार ने केस लगा दिए थे वह सरकार वापस ले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें