Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: थीम रोड गुना नाके के पास 24 घंटे CNG, आधे शहर के वाहनों को शांति फ्यूल सीएनजी स्टेशन से मिलने लगी CNG, मंत्री श्रीमंत सिंधिया का शुक्रिया अदा कर रहे लोग

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने थीम रोड उदय विलास होटल के पास व्यवसाई कृष्णगोपाल गोयल जी के जिस शांति फ्यूल सीएनजी स्टेशन पंप का 15 अगस्त को उदघाटन किया था वह लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लोगों को अभी तक सीएनजी भरवाने के लिए साधना फ्यूल पंप मंशापूर्ण से आगे या फिर सेंट चार्ल्स के पास एडवोकेट महादुले के सीएनजी पंप पर जाना पड़ता था लेकिन अब गुना रोड पर नाके से कुछ दूरी पर उदय विलास होटल के पास ही जबसे शांति फ्यूलसीएनजी स्टेशन पंप थीम रोड शिवपुरी पर ओपन हो गया तबसे लोगों को बड़ी राहत मिल गई हैं। खासकर माधव चौक से लेकर शंकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, आदर्श नगर, झांसी तिराहा, आईटीबीपी एरिया, फतेहपुर, मनियर, राजेश्वरी रोड, महल कॉलोनी, हवाई पट्टी जवाहर कॉलोनी के लोगों को फायदा हुआ हैं उनको अब दूर नहीं फागना पड़ता बल्कि 24 घंटे उनको शांति सीएनजी पंप पर ही सीएनजी उपलब्ध हो रही हैं। थिंक गैस के मैनेजर जीपी बरुआ ने बताया की 95 रुपए में उपलब्ध हैं। 
लोग बोले, आभार श्रीमंत
जब लोगों को घरों और दुकानों के पास सीएनजी शांति फ्यूल पंप पर मिलने लगी तो उनके वाहनों को दूर नहीं ले जाना पड़ता। एवरेज अच्छा मिलने लगा साथ ही दिन हो या रात लगातार cng मिलती हैं जिसे लेकर कई वाहन चालकों और मालिकों ने श्रीमंत का आभार जताया जिन्होंने इस नए सीएनजी पंप की उक्त जगह पर स्थापना करने की मंशा युवा व्यवसाई राहुल गोयल के समक्ष दर्शाई थी और जिसे राहुल ने पूरा किया और बाद में श्रीमंत ने हो पंप का लोकार्पण किया। दूर दृष्टि से लिए गए निर्णय का लाभ लोगों को मिलने लगा हैं जिसे लेकर लोगों ने श्रीमंत का आभार प्रकट किया और कहा की वे नगरवासियों के लिए दिन रात सोचती हैं। उद्घाटन के अवसर पर ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, व्यवसाई कृष्ण गोपाल गोयल, राहुल गोयल आदि मोजूद थे। 
श्रीमंत ने खुद की रिफिल की शुरुआत
विकास के लिए कटिबद्ध श्रीमंत सिंधिया हर फन में माहिर हैं। उनकी सहजता के दर्शन कई बार लोगों को प्रभावित करते आए हैं। जिस दिन श्रीमंत ने पंप का उद्घाटन किया। उन्होंने पहले फीता काटा। फिर एक कार में अपने हाथों से सीएनजी रिफिल की। उन्होंने याद करते हुए कहा की अमेरिका में रहते उन्होंने खुद ये कार्य आम नागरिक की तरह किया। वहां अपनी वाहन में अपने हाथ से ही रिफिल करनी होती हैं। जब उन्होंने कहा की सोचा नहीं था फिर ये करना पड़ेगा तो कलेक्टर अक्षय ने कहा अब आपने हजारों लोगों के फायदे के लिए ये शुरुआत की हैं। जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129