शिवपुरी। शहर के कोर्ट रोड स्थित नवीन फोटो स्टूडियो के मालिक नवीन तनेजा जी की मां इंदिरा तनेजा का शुक्रवार 24 फरवरी को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा 25 फरवरी को सुबह 9 बजे दत्त साहब के बाड़े, मध्य देशिय धर्मशाला, न्यू ब्लॉक शिवपुरी से मुक्तिधाम जायेगी। बता दें की आप नगर के पेट्रोल पंप व्यवसाई इन्द्र प्रकाश गांधी जी की बहन , नवीन तनेजा जी की माताजी और समीर गांधी जी की बुआ थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें