शिवपुरी, 23 फरवरी 2023। जिले के विकासखण्डों के समस्त विभागों के 50 अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं अशासकीय संस्थाओं के सदस्यों के मध्य एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यक्रम फरवरी तथा मार्च माह में विकासखण्ड नरवर, खनियांधाना, पोहरी, कोलारस, करैरा में आयोजित किए जाएगें। जिसके तहत 26 फरवरी को एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यक्रम विकासखण्ड नरवर के नगर परिषद सभाकक्ष नरवर में आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान की बेवसाइट www.anandsansthanmp.in पंजीयन कराना अनिवार्य है। प्रशिक्षण प्रातः 9ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक संचालित किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण स्थल पर ही पूर्ण समय रहना होगा। किसी भी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिभागियों के दोपहर भोजन एवं चाय की व्यवस्था राज्य आनंद संस्थान द्वारा की जायेगी। मूलभूत सुविधायें यथा- प्रॉजेक्टर, व्हाइट बोर्ड, माईक, बैठने की व्यवस्था संबंधित प्रशिक्षण स्थल प्रभारी द्वारा किया जाए। राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर एवं समन्वयक श्री अभय कुमार जैन के मोबाइल नं. 9770265025 पर सम्पर्क स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर इस कार्यालय को अवगत कराएं।
एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यक्रम विकासखंड खनियांधाना में 5 मार्च को प्रशिक्षण स्थल सीएम राईज स्कूल खनियांधाना में, विकासखंड पोहरी में 12 मार्च को आई.टी.आई. पोहरी, विकासखण्ड कोलारस में 19 मार्च को सी.एम.राईज स्कूल कोलारस में, विकासखण्ड करैरा में 26 मार्च को जनपद सभाकक्ष करैरा में आयोजित किए जाएगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें