इस दौरान वार्ड 26 की गलियों में नगर पालिका अध्यक्ष ने भ्रमण किया और जनता से वहां की परेशानियों के बारे में जानकारी ली। इसके पहले उन्होंने नगर पालिका की टीम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर बुला लिए थे।
वहां के निवासियों ने नाली नियमित रूप से साफ ना होने और सड़कों पर सफाई न रहने की जानकारी दी
जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों की फटकार लगाई और मौके पर बुलाए गए कर्मचारियों से तत्काल साफ सफाई करवाई। अध्यक्ष श्री शर्मा ने उस वार्ड के अधिकारी और कर्मचारियों को हिदायत दी कि आगे से अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी यह पहला मौका है इसलिए अपने काम का रंग ढंग सुधार लीजिए। नप अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि जल्दी ही वार्ड की जो जो सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं उन पर सीसी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही नाली भी बनाई जाएगी। उन्होंने वार्ड के प्रकाश उपकरण की भी जानकारी ली और टीम को निर्देशित किया कि जो उपकरण खराब हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अंधेरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ड 26 ही नहीं बल्कि नगर के हर वार्ड में जाकर देखें कि कहां उपकरण खराब है और जहां भी वे जल नहीं रहे उनकी मरम्मत की जाए उन्होंने कहा कि अगर मौके पर पहुंचने के बाद मुझे कोई कमी मिली तो फिर ठीक नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें