
धमाका अलर्ट: इरफान अंसारी 27 साल, शनिवार से पल्सर सहित लापता, आपको दिखा क्या ?
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाडा बाबू जी का होटल ढाबा, बिहारी टायर वाला से इरफान अंसारी 27 साल पिता अलाउद्दीन अंसारी, मां खजेका खातून बाइक सहित गुमशुदा हैं। जिसकी परिजनों को तलाश हैं। परिजनों ने बताया की इरफान शनिवार की रात 10 बजे कुछ देर में आने की कहकर निकला था तभी से लापता हैं। उसने सफेद टी शर्ट, कॉफी कलर की जैकिट पहनी हुई हैं। वह पल्सर बाइक के साथ लापता हैं। जिसे मिले कृपया वह कोतवाली अथवा सतनवाडा पुलिस को सूचित करें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें