भोपाल। बिजली कंपनी से मित्र लगवाने के लिए अब तक लोगों को परेशान होना पड़ता हैं। चक्कर पे चक्कर लगाते चप्पल घिस जाती हैं लेकिन अब बिजली कंपनी तीन दिन में घर बैठे मीटर लगाने की कवायद में जुटी हुई हैं। दरअसल MP में बिजली कनेक्शन लेने वालों को न तो अब बिजली ऑफिस जान पड़ेगा और न ही अलग-अलग तरह के फॉर्म भरने की जरूरत होगी। बिजली कंपनी जल्द ही फेसलेस बिजली कनेक्शन की सुविधा शुरू करने जा रही है। मोबाइल एप के माध्यम से दो पन्नों का फॉर्म ऑनलाइन भरकर देना होगा उसके बाद बिजली कर्मचारी घर आकर कनेक्शन दे देंगे।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पहले चरण में भोपाल में इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। इसमें बिजली कंपनी के उपाय एप में ही एक ऑप्शन दिया जाएगा। यहां मौजूद फॉर्म में उपभोक्ता को अपने प्रमाइसेस, खुद का और आई कार्ड का फोटो देना होगा। इन तीन दस्तावेज के अलावा और कोई दस्तावेज नहीं लगेगा।
साथ ही जहां कनेक्शन लिया जा रहा है, वह एरिया वैध है या अवैध, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। वैध और अवैध कॉलोनी के लिए अलग चार्ज भी ऑनलाइन लिया जाएगा। घर का बिल्डअप एरिया भी बताना होगा। सर्विस लाइन की दूरी 30 मीटर के अंदर है और सभी दस्तावेज सही हैं तो कनेक्शन तीन दिन के अंदर हो जाएगा। फोटो जीआई टैग से कनेक्शन करने वाले कर्मचारी सीधे घर पहुंच जाएंगे।
अभी ये पापड़ बेलने पड़ते हैं
अभी ऑफिस और उर्जस पोर्टल पर आवेदन करने पर कनेक्शन मिलता है। पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं, फिर सर्वे होता है। इसके बाद डिमांड नोट देते थे। डिमांड नोट मिलने के बाद उपभोक्ता चार्ज भरता था। इसके बाद कनेक्शन मिलता है। कई बार सर्वे में ही समय लग जाता था। अब इन सभी झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। अभी जोन कार्यालय में उपभोक्ताओं से एप्लीकेशन के माध्यम से फॉर्म भरने को कहा है। उनके फीडबैक के आधार पर ही इसे आगे प्रोसेस किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें