शिवपुरी। नगर के सर्कुलर रोड से दर्पण कॉलोनी होती हुई करौंदी, ठकुरपुरा की सड़क अतिक्रमण के चलते 18 फीट की रह गई है जबकि स्टेट के जमाने में यही सड़क 30 फुट की थी। स्थानीय निवासी और जानकार हरवीर सिंह चौहान ने बताया की वर्तमान में उस रोड के किनारे मकान मालिकों ने अवैध अतिक्रमण कर लिए जिससे 30 फुट की जगह मात्र 18 फुट सड़क रह गई है। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन इस रोड का निर्माण कराने वाला हैं ये अच्छी बात हैं लेकिन इससे पहले रोड के सभी अतिक्रमण को हटाकर ही सड़क निर्माण करें, जिससे भविष्य में लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया की सर्कुलर रोड की शुरुआत में अंधा मोड़ है। एक तरफ बिजली की डीपी जबकि दूसरी तरफ मकान हैं इससे आए दिन इस स्थान पर दुर्घटना होती रहती हैं जिला प्रशासन से गुजारिश है कि इस जगह भी अतिक्रमण से मुक्त कराकर सड़क का निर्माण किया जाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें