शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से चलाई जा रही मोबाइल मॉनिटरिंग के दौरान गुरुवार को भी करीब 50 स्कूलों में फोन लगाए गए इनमें से अधिकांश स्कूल तो विधिवत संचालित मिले लेकिन बदरबास विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय चितारा में शाम 3:48 पर फोन लगाया गया तो कोई छात्र मौजूद नहीं मिला, बताया गया कि बच्चों की छुट्टी कर दी गई है जबकि स्कूल का समय 4:30 बजे तक का है। इस दौरान स्कूल में पदस्थ 3 शिक्षक हरवीर सैन, हरिराम जाटव व पंचम सिंह कुशवाहा विद्यालय में ही मौजूद मिले लेकिन अतिथि शिक्षक पिंकी ओझा स्कूल से जा चुकी थीं। यहां पर पदस्थ एक अन्य शिक्षक शशि भूषण श्रीवास्तव अवकाश पर मिले। इस मामले में समय से पूर्व बच्चों की छुट्टी कर देने पर शाला प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है। वहीं गैरहाजिर मिली अतिथि शिक्षक के खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। मानिटरिंग के दौरान बदरवास के प्राथमिक विद्यालय खाईखेड़ा व खनियाधाना के गोखर में शिक्षकों की सामान्य जानकारी व फोटो वाले फ्लेक्स बैनर विधिवत मापदंड अनुसार नहीं मिले। इन स्कूलों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें