शिवपुरी। एनसीसी देश का सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसमें प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स के रूप में भर्ती होते हैं! इसी क्रम में उप महानिदेशक एनसीसी भोपाल के निर्देश पर तथा ग्रुप कमांडर एनसीसी मुख्यालय ग्वालियर के दिशा निर्देश पर तथा थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष के कुशल नेतृत्व मैं शनिवार को स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर रोड शिवपुरी पर द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स के लिए B परीक्षा का आयोजन किया गया ! इस परीक्षा में गुना, शिवपुरी, शिवपुर, तथा दतिया जिले के 185 एनसीसी कैडेट्स पंजीकृत हुए, जिनमें से 175 एनसीसी कैडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया! परीक्षा का कुशल संचालन करवाने के लिए ग्वालियर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की ओर से 8 एमपी बटालियन एनसीसी ग्वालियर के प्रभारी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देवा को नियुक्त किया गया था, जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व में उक्त परीक्षा संपन्न करवाई! परीक्षा का समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहा! उक्त परीक्षा के सफल संचालन में 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के सूबेदार मेजर जय राम जाट, सूबेदार नरेंद्र सिंह, हरिराम ,बलबीर सिंह ,हवलदार शैलेंद्र, दलवीर, पवन, के साथ-साथ बटालियन के अन्य पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ के रूप में आशीष अली मधु शर्मा और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना ,लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर, विद्यापीठ के एनसीसी अधिकारी नंदकिशोर शर्मा, तथा केयरटेकर किरण मेहरा भी उपस्थित रहे !जैसा की विधित है एनसीसी के छात्र छात्राओं को B तथा C परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रतियोगी परीक्षाओं में वरीयता प्राप्त भी होती है तथा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें अलग से अंक भी प्रदाय किए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें