Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: दिल्ली में 4 करोड़ की डकैती में पकड़े गए राजा पारदी ने कहा पूर्व एसआई रामवीर को सौंपा था डकैती का माल, दिल्ली पुलिस आई तलाश में

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रन्नौद आई दिल्ली पुलिस ने एक पुराने मामले में गुना के पूर्व एसआई रामवीर कुशवाह उर्फ दाउ की तलाश में उसके घर पर छापा मारा। जब वो में मिला तो उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है। रामवीर दाउ पर दिल्ली में एक व्यापारी के यहां हुई 4 करोड की डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद माल को रामवीर दाउ को दे देने का बयान दिया है। इसी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस शिवपुरी से रन्नौद गई घर की तलाशी ली। गुना में एक पारदी की हत्या के मामले में पहले से जांच में घिरे रामवीर को लेकर दिल्ली से सीआईडी की टीम ने डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में छापामारी की। 
इस मामले को लेकर आई टीम
बता दें की दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन स्थित आनंदलोक के एक बंगले में पारदी गैंग ने 4 करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। 30 अप्रैल, 2022 शनिवार, कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां की कोठी नंबर 29 में बदमाश रात को 2 से 3 बजे के बीच दाखिल हुए। दो मंजिला इस कोठी के भूतल पर अपने कमरे में 6 वर्षीय पोती नायरा के साथ सो रहीं 68 वर्षीय रितिका शर्मा को पोती सहित बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया। फिर कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर डकैत करीब 4 करोड़ रूपए के गहने जेवर जिनमें प्लेटिनम का हीरे जड़ा हार, सोने-चांदी के सिक्के, विदेशी घड़ियां आदि कीमती सामान शामिल हैं, चुरा कर ले गए। इस दौरान रितिका का बेटा कार्तिक और बहु ईशा शर्मा बंगले की पहली मंजिल पर सो रहे थे। बाद में जब केयर टेकर जागी तब परिवार जनों को वारदात का पता चला। बदमाश चापड़ और ड्रेगर लेकर आए थे। शक है कि इनके पास पिस्तौल या कट्टा भी था। वारदात के दौरान ही बदमाशों ने घर के फ्रिज से दो कोल्ड ड्रिंक और दो एनर्जी ड्रिंक की बोतल पी थीं। पुलिस को बदमाशों द्वारा छोड़ी गईं दो टॉर्च, 1 टामी, 2 लुंगी, 1 गुलेल व खाली थैला भी मिला था। 
कौन हैं व्यवसाई
शर्मा परिवार का एक्सपोर्ट और कपड़े का बड़ा कारोबार है। गाजियाबाद में उनकी फैक्टरी है। बेटा भी कारोबार संभालता है। इस वारदात की सूचना पर दक्षिण दिल्ली के थाना डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर नंबर 111/2022 पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 392, 456, 458, 120बी, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। जिस कोठी में डकैती डाली गई, उसके सामने ही कुछ दूरी पर एक और कोठी में सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रहती हैं। उस कोठी के बाहर पुलिस सिक्योरिटी है। लेकिन बदमाश फिर भी इलाके में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसे दिल्ली पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में राजा पारदी को गिरफ्तार किया। जिसने इस पूरे मामले में माल को ठिकाने लगाने के आरोप में रामवरी दाउ का नाम लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129