नपा से एडवोकेट अंचित जैन ने नगर में कूड़ेदान को लेकर संख्या, खरीद की राशि और किस इलाके में कितने कूड़ेदान लगवाए पूछा था। आपको ताज्जुब होगा की सरकार ने नगर को साफ रखने 48 लाख की बड़ी राशि भिजवाई लेकिन नपा ने ऐसा करना उचित नहीं समझा और केवल चार लाख के डस्टबिन नगर के महज सौ स्थानों पर रखवाकर इतिश्री कर ली। हालाकि आज की बात करें तो नगर में इनमें से एक भी मोजूद नहीं और नपा की अनदेखी से जो लगाए भी गए थे वे कचरा दान टूट भी गए।
दूसरी बात एडवोकेट अंचित ने पूछा था की क्या ये कचरादान तीन तरह के थे। गीला कचरा, सुखा कचरा और तीसरा घरेलू खतरनाक कचरा इसकी जानकारी दी जाए लेकिन अफसोस नपा ने तीसरे महत्वपूर्ण बिंदु की तरफ ध्यान ही नहीं दिया और सिर्फ दो तरह के कचरादान ही लगवाकर इतिश्री कर डाली।
आइए पढ़िए खुद नपा के जवाब को
आवक
कार्यालय नगर पालिका परिषद शिवपुरी (म.प्र.)
क्रमांक / न.पा.प./29/20 2023
प्रति,
श्री अंचित जैन, 72, न्यू ब्लॉक जिला शिवपुरी
विषय- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा (6) (1) के अन्तर्गत चाही गई जानकारी
बावत।
म.प्र. राज्य सूचना आयोग का पत्र क्र 713 / SIC / SHIVPURI / 2022/856 भोपाल दिनांक
उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के क्रम में निवेदन है कि शिकायत क्रमांक - 713/SIC / SHIVPURI /2022/856 के क्रम में श्री अंचित जैन निवासी 72, न्यूब्लॉक शिवपुरी चाही गई जानकारी तैयार कर आपकी ओर सादर प्रषित है-
1. क्या नगर पालिका शिवपुरी को उक्त तीन श्रेणियों के कुडादानों के शहर भर में स्थापना हेतु राज्य सरकार, केन्द्र सरकार या किसी अन्य संस्था, संस्थान द्वारा वर्ष 2014 के बाद से आज दिनांक तक किसी प्रकार की वित्तीय / अवित्तीय सहायता प्रदान की गई है, यदि हां, तो विस्तृत जानकारी तथा जुडे हुयी प्रतिलिपियां प्रदान करें। - . लेखा अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक मुश्त राशि 48 लाख प्रदान की गई जिसमें से 4 लाख राशि के डस्टबिन विधि अनुसार क्रय किये गये।
2. नगर पालिका शिवपुरी द्वारा उक्त तीन श्रेणियों के कूड़ेदान के स्थापन के लिए किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करें दो श्रेणियों के डस्टबिन है एक सूखा एवं एक गीला
3. नगर पालिका शिवपुरी द्वारा उक्त श्रेणियों के कूड़ेदान के स्थापन के लिए किये गये कार्यों में 2014 से आज दिनांक तक व्यय की राशि की विस्तृत जानकारी प्रदान करें। लेखापाल अनुसार कूड़ेदानों को स्थापित करने में 4.63 लाख रूपये राशि व्यय की गई।
नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शिवपुरी शहर में किन स्थानों पर उक्त तीन श्रेणी के कूड़ेदान स्थापित करे गये उन स्थानों की विस्तृत सूचीबद्ध जानकारी प्रदान करें। दो श्रेणी के लगाये गये कूड़ेदानों की सूची संलग्न है।5 क्या नगरपालिका शिवपुरी द्वारा वार्ड क्रमांक 27 एवं वार्ड क्रमांक 04 में उक्त तीन कूड़ेदान स्थापित किये है यदि हां तो कृपया ऐसे स्थानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करें दो श्रेणी के कूड़ेदान स्थापित किये गये है।
6 उक्त तीन श्रेणियों के कचरों के विधिबद्ध तरीको से फेकने हेतु वर्तमान में शहर भर में लागू व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्रदान करें निकाय क्षेत्रान्तर्गत ट्रिचिंग ग्राउण्ड पर तीन श्रेणियों की कूड़ेदानों की व्यवस्था की गई है।
पृ.क्रमांक / न.पा.प./780/ 22213
प्रतिलिपि:- मुख्य नगर पालिका अधिकारी,
1. श्री दिनेश कुमार दुबे अनुभाग अधिकारी राज्य सूचना आयोग जिला भोपाल की और सूचनार्थ
1 नगर पालिका परिषद शिवपुरी. शिवपुरी, दिनांक 20/0/13
बेशर्मी की हद नपा ने जवाब देना तक उचित नहीं समझा
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (1) के अंतर्गत
सम्बंधित अधिकारी: लोक सुचना अधिकारी / सहायक लोक सूचना अधिकारी
संबंधित कार्यालय: नगर पालिका, शिवपुरी, म.प्र.
दिनाक: 01/07/21
चाही गयी जानकारी भारत सरकार द्वारा स्थापित की गयी स्वच्छ भारत परियोजना के 'MUNICIPAL SOLID WASTE MANAGEMENT MANUAL, PART II: THE MANUAL, 2016' (http://cpheeo.gov.in/upload/uploadfiles/files/Part2.pdf) के अनुसार पृष्ट क्रमांक 179/604 पर नगर पालिकाओं के कर्तव्यों में बिंदु क्रमांक 1 के अन्दर, प्राथमिक एवं माध्यमिक तौर पर एकत्रित करे गए कचरे को तीन श्रेणियों में बाटने की जिम्मेदारी वर्णित है। यह तीन श्रेणी निम्र है:
1. सूखा कचरा
2. गीला कचरा
3. घरेलु खतरनाक कचरा
इस सन्दर्भ में निम्न जानकारी प्रदान करें:
(1) क्या नगर पालिका शिवपुरी को उक्त तीन श्रेणीयों के कूड़ादानो के शहर भर में स्थापना हेतु राज्य सरकार, केंद्र सरकार या किसी अन्य संस्था, संस्थान द्वारा वर्ष 2014 के बाद से आज दिनांक तक, किसी प्रकार की वित्तीय/अवित्तिय सहायता प्रदान करी गयी है, यदि हाँ, तोह विस्तृत जानकारी, तथा जुड़े हुयी प्रतिलिपियाँ प्रदान करें।
(2) नगर पालिका शिवपुरी द्वारा उक्त तीन श्रेणियों के कूड़ेदानों के स्थापन के लिए किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करे।
(3) नगर पालिका शिवपुरी द्वारा उक्त तीन श्रेणियों के कूड़ेदानो के स्थापन के लिए किये गए कार्यों में 2014 से लेकर आज दिनांक तक व्यय की गयी राशि की विस्तृत जानकारी प्रदान करे | (4) नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शिवपुरी शहर में किन स्थानों पर उक्त तीन श्रेणी के कूड़ेदान स्थापित करे गए है, उन स्थानो की विस्तृत सूचीबद्ध जानकारी प्रदान करें। (5) क्या नगर पालिका शिवपुरी द्वारा वार्ड क्रमांक 27 एवं वार्ड क्रमांक 04 में उक्त तीन कूड़ेदान स्थापित किये गये हैं, यदि हाँ तो कृपया ऐसे स्थानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करें। (6) उक्त तीन श्रेणियों के कचरों के विधिबद्ध तरीको से फेकने हेतु वर्त्तमान में शहर भर में लागू व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्रदान करें।
आवेदक,
पोस्टल ऑर्डर क्रमांक:

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें