Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: अनमोल पोर्टल में लापरवाही, 4 एएनएम पर कार्यवाही की तैयारी

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी राकेश चौधरी द्वारा स्वास्थ्य सूचकांक में न्यूनतम उपलब्धि पर असंतोष जाहिर करने के बाद मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिस्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पदस्थ स्टाफ पर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिये सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शासन के महत्वाकांक्षी पोर्टल अनमोल में गर्भवती माताओं के प्रथम त्रैमास में कम पंजीयन पर कोलारस में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन एस चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुये 4 एएनएम के विरूद्ध जिला स्वास्थ्य समिति को कार्यवाही हेतु खंडचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं, जिसमें उन्हें 15 दिवस में कार्य में सुधार के निर्देश दिये गये हैं कार्य में सुधार नहीं होने पर 1 - 1 वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही होगी। समीक्षा बैठक में सीएचओ,
सेक्टर सुपरवायजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू , आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं। समीक्षा बैठक में अनमोल पोर्टल पर कम प्रविष्टि होने के संबध में बहुत से कारण एएनएम द्वारा बताये गये जिनका समाधान करते हुये लापरवाह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कडी फटकार लगायी गयी। उल्लेखनीय है कि नवीन कलेक्टर शिवपुरी द्वारा स्वास्थ्य सूचकांक को सुधारने हेतु 15 दिवस का समय स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। 15 दिवस में संतोषजनक स्थिति न होने पर कार्यवाही होना तय है जिसके कारण सभी विकासखंडों में न्यूनतम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें कार्य पूरा करने हेतु चेतावनी दी जा रही हैं। इस हेतु कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली जा जाकर उनसे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कम उपलब्धि के कारण पूरे जिले का औसत खराब हुआ है। दस्तक अभियान की कार्ययोजना के संबध में एमओ डॉ नरेन्द्र दांगी द्वारा बताया गया कि अभियान 7 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक आयोजित है जिसमें चिन्हित बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी जाना है एनीमिया एवं अन्य गंभीर रोग होने पर उन्हें परीक्षण उपचार हेतु अस्पताल भेजना है। कोलारस में आयुष्मान कार्ड के संबध में स्थिति संतोषजनक पायी गयी। सी एम हेल्पलाईन में जो शिकायतें प्रचलित हैं उनमें मुख्यतः शिकायतें अनमोल पोर्टल में लापरवाही के कारण दर्ज हो रही हैं इन शिकायतों के निराकरण के लिये विकासखंड स्तरीय टीम व एएनएम को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। विकास यात्रा के आयोजन में उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर निरीक्षण होगा इस हेतु समस्त स्टाफ मौके पर उपस्थित मिले। औषधि प्रचुर मात्रा में उपस्वास्थ्य केन्द्र पर होना चाहिये यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसे शीघ्र दुरूस्त करवायें। 
एएनएम विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सूचना पूर्व में ही आशा व आशा सहयोगी को दी गयी है। विशेष टीकाकरण सत्रों में ग्राम में सभी का टीकाकरण हो जावे इसके लिये सभी हितग्राहियों को पूर्व में ही अवगत कराकर टीकाकरण दिवस पर हितग्राहियों की उपस्थिति हेतु निर्देश दिये गये। 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा से डॉ तपिश शिवहरे द्वारा लुकवासा सेक्टर में अनमोल पोर्टल पर शत प्रतिशत् उपलब्धि अर्जित करने के लिये और अधिक प्रयास करने हेतु कहा गया। जिन हितग्राहियों की समग्र आई डी नहीं है उनकी सूची तैयार कर 2 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरई के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्र कुशवाह द्वारा दस्तक अभियान में सेक्टर खरई की कार्ययोजना को सभी को बताया। उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र दरगंवा, कार्या, कोटानाका, खरई के भवनों की साफ सफाई एवं रिकार्ड अद्यतन रखने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में बीईई हेमलता खत्री, बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव, रामस्वरूप श्रीवास्तव, विनोद प्रजापति, दाउदयाल खेमरिया, राजेश कोली, संजय जैन, सजृन राजे आदि द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। 
अनमोल पोर्टल पर कम उपलब्धि वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र 
लुकवासा एएनएम संतोषी लोंगवर्षा 39 %
विजरावन एएनएम संध्या कोतवाल 41 %
पचावली एएनएम पुष्पलता पांडे 42 %
रिजोदा एएनएम शबनम बानो 49 %

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129