अनंत अमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आर्ट गैलरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ऋतु केडिया के द्वारा किया गया। ये दो दिवसीय प्रदर्शनी दिनाँक 4-5 फरवरी 2023 2 दिन आयोजित की गई प्रदर्शनी में करीबन 7 से 8 राज्यों से प्रतिभागी आए| प्रदर्शनी के उद्घाटन में शहर की जानी मानी हस्तियाँ उपस्थित रही जिसमें मुख्य रूप से एडिशनल डीसीपी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, जूरी सदस्य पद्मश्री भालू मोंढें,अखिल हार्डिया, डॉ चेतन ऐरन, श्रीमती शुभा वैद्य, देवल वर्मा, हीरेन्द्र शाह उपस्तिथ रहे एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर घनश्याम सिंह चौहान, डॉ संदीप जुलका, डी.इन बारस्कर,आकाश नागर, भावना पुजारा, अर्पण जैन, टिम्सी राय,सुनीला दुबे,सोनू उदावत,संजीव पाटनी,आदि उपस्तिथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें