शिवपुरी। सामाजिक स्तर पर कार्य कर रहे ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों को संगठित कर अपने उद्वेश्यों की पूर्ण उपलब्धि के लिए संयुक्त ब्राह्मण फाउंडेशन के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज की संभाग स्तरीय बैठक गत दिवस तुलसी आश्रम पं. रामनारायण अवस्थी (भोपाल) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों सहित विप्र बंधुओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम अध्यक्ष पं. रामनारायण अवस्थी ने ब्राह्मण समाज में कार्य कर रहे सभी संगठनों से एक माला में पुरोय हुये मोतियों की भांति एकरूपता के साथ ब्राह्मणों के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की। आगे उन्होने कहा कि संभाग स्तरीय बैठकें सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा, चंबल संभाग में आयोजित हो चुकी हैं आगे अन्य संभाग स्तरीय बैठकों में विप्र बंधुओं व संगठनों के पदाधिकारियों की रायशुमारी के बाद ब्राह्मण संगठनों का एक विशाल प्लेटफोर्म तैयार किया जाएगा जिसमें सभी संगठन एकरूपता के साथ ब्राह्मण उत्थान का कार्य करेंगे। आगामी माहों में 52 जिलों में ब्राह्मण यात्रा प्रस्तावित है। जिसको 26 फरवरी को भोपाल में होने वाली बैठक में मूर्त रूप दिया जाएगा। जिसमें पूर्ण सहयोग की भी अपील की गई। ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन, 52 जिलों में ब्राह्मण समाज को जमीन एवं अनुदान देने, पुजारियों की वेतन बढोतरी, संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को छात्रवृति देने सहित अन्य मांगों एवं अधिकारों के प्रति सजग एवं संगठित रहने की भी अपील की गई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संगठित रहें और निष्पक्ष भाव से ब्राह्मणों के उत्थान के कार्य में लग जाएं साथ ही उन्होंने तुलसी आश्रम पर चल रहे पर भगवान परशुराम के मंदिर के निर्माण कार्य से सभी को अवगत कराया एवं आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बाहर से पधारे हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर उनको सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद मुद्गल द्वारा किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण नारायण शर्मा सरपंच साहब, पुरूषोत्तम कांत शर्मा,अ.भा. ब्रा. महा. के जिलाध्यक्ष रामनिवास शुक्ला सुआटौर, कैलाश दुवे, मुकेश शर्मा, महासचिव राजकुमार सरैया, कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, बाल कल्याण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडे, महासभा की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि पाराशर,कुंज बिहारी चतुर्वेदी, राकेश बिरथरे, श्रीनिवास शर्मा, गोपाल त्रिवेदी, सीबी पांडे, देवेंद्र टेड़िया, चतुर्भुज शर्मा, रामगोपाल शर्मा ओमप्रकाश समाधिया, पवन अवस्थी, हरगोविंद शर्मा, महेंद्र गौड, महावीर मुद्गल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें