
लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने 5 टीबी मरीजों को लिया गोद
शिवपुरी। टीबी मरीजों के लिए शासन की निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा 5 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार देने का कार्य आरम्भ किया, निक्षय पोषण योजना मे 6 महीने तक पोषण आहार दिया जाता है, उल्लेखनीय है कि लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल विगत बर्षों से इस प्रकार की सेवा गतिविधियों मे भाग लेता रहा है, लीनेस क्लब एवं जिला क्षय कार्यालय शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, सचिव श्वेता जैन, कोषाध्यक्ष रश्मि शर्मा, वरिष्ठ सदस्य रागिनी गंगवाल, श्रीमती शशि अग्रवाल डॉ कल्पना बंसल डॉ शिल्पा सुपेकर डॉ अलका त्रिवेदी प्रियंवदा भार्गव श्रीमती श्रद्धा वह रेखा गौतम की उपस्थिति रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें