शिवपुरी, 4 फरवरी 2023। आयुष विभाग के तत्वाधान में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर निःशुल्क आयुष मेले 5 फरवरी रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक जिले के समस्त विकासखंडों में निर्धारित किए गए स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
निर्धारित किए गए स्थानों में विकासखंड शिवपुरी में मंगलम् भवन पोलोग्राउन्ड के सामने शिवपुरी, पोहरी में अग्रवाल धर्मशाला जलमंदिर रोड पोहरी, करैरा में जनपद ब्लॉक कार्यालय झांसी रोड, पिछोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी.एच.सी.) पिछोर, कोलारस में अग्रवाल धर्मशाला एप्रोच रोड कोलारस, नरवर में न्यू बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर के पास नरवर, बदरवास में अग्रवाल धर्मशाला ए.बी.रोड, बदरवास, खनियाधांना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, (सी.एच.सी.) खनियाधांना में आयुष मेले आयोजित किए जाएंगे।
इन मेलों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आयुर्वेद / होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति एवं योग द्वारा सभी
बीमारियों का निःशुल्क उपचार एवं आयुष औषधी का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। सभी बीमारियों के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योग परामर्श एवं योग का लाईव प्रदर्शन तथा योगाभ्यास की सचित्र प्रदर्शनी। औषधि पौधों की प्रदर्शनी द्वारा आस-पास के क्षेत्र में पाये जाने वाले औषधीय पौधों की पहचान उनके गुण धर्म की जानकारी एवं घरेलू चिकित्सा में उपयोग की जानकारी। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कार्य। विभिन्न प्रकार के संचारी एवं असंचारी रोगों के रोकथाम एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता संबंधी जानकारी दी जाएगी।
शिविर में दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं अपने घरों में उपयोग होने वाले मसालों के औषधीय महत्व की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच निःशुल्क की जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें