शिवपुरी। सरकारी स्कूलों की वीडियो काल से मानिटरिंग व शिक्षकों की समय पर स्कूलों में उपस्थिति को लेकर शिक्षा से जीर्णोद्धार योजना के क्रम में चलाई जा रही मोबाइल मानिटरिंग व्यवस्था में गुरूवार को भी जिला मुख्यालय से लेकर दूरस्थ खनियाधाना ब्लाक के स्कूलों में शिक्षकों के फोन घनघनाए। कंट्रोल रूम से आकस्मिक चयन के आधार पर 24 स्कूलों में शिक्षकों को फोन लगाए गए थे, इनमें 20 स्कूल तो न केवल विधिवत संचालित थे बल्कि सभी शिक्षक भी मौजूद मिले। लेकिन पोहरी, पिछोर, खनियाधाना के चार स्कूल ऐसे थे जहां निर्धारित समय में शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। इन गैरहाजिर शिक्षकों में पांच अतिथि शिक्षक शामिल हैं तो वहीं एक नियमित शिक्षक भी गैर हाजिर पाया गया है। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। बुढानपुर में चार साल से शिक्षक मिला नदारद
गुरूवार को सबसे ज्यादा तीन शिक्षक खनियाधाना विकासखंड में गैरहाजिर मिले हैं। यहां शासकीय एकीकृत मावि मुडिया में सुबह 10:36 बजे अतिथि शिक्षक नेहा यादव गैर हाजिर मिलीं। खनियाधाना के ही एकीकृत मावि, बूढ़ानपुर में दोपहर 2:53 बजे फोन लगाया गया यहां प्राथमिक शिक्षक कप्तान सिंह तकरीबन चार साल से स्कूल से गैरहाजिर हैं। उक्त शिक्षक 24 जनवरी 2019 से गैर हाजिर हैं। जबकि यहां पदस्थ अतिथि सियाराम वंशकार भी मौजूद नहीं थे। पिछोर विकासखंड के मावि बदरवास में 3:38 बजे अतिथि कविता सोनी गैर हाजिर मिलीं जबकि पोहरी के मावि देवरीखुर्द में 11:35 बजे अतिथि शिक्षक पूजा कुशवाह व कालीचरण धाकड़ नदारद मिले।चार वर्ष से गैर हाजिर शिक्षक का वेतन भुगतान बंद है और अब नियमानुसार नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें