शिवपुरी। नगर में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह जी कांग्रेस संगठन की आवश्यक बैठक लेने कल दिनांक 6 फरवरी को
शिवपुरी आ रहे हैं। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि पूर्व मंत्री गुना से बदरवास कोलारस होते हुए शिवपुरी आयेंगे। गुना चुंगी नाके पर जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी जनों द्वारा स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात बाईपास होते हुए होटल पीएस पर जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित जिले की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों सहित कांग्रेस जनों के साथ बैराड़ में आगामी 10 फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की आम सभा एवं सेक्टर मंडलम की मीटिंग को सफल बनाने हेतु बैठक लेंगे। बैठक उपरांत कलेक्टर की कोठी रोड से होते हुए कोर्ट रोड पर स्वर्गीय दाऊ हनुमान सिंह जी पूर्व मंत्री जी के निवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात माधव चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। उसके बाद कल्ला पान वाले के पास जीवन बीमा निगम एलआईसी ऑफिस के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लेंगे। तत्पश्चात शिवपुरी से 15 किलोमीटर दूर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कर्नल जीएस ढिल्लन साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में समस्त जिला कार्यकारिणी के सदस्य गण ब्लॉक अध्यक्ष समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण निर्वाचित पार्षद एवं अन्य संस्थाओं से निर्वाचित सदस्यों को एवं समस्त कांग्रेस जनों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें