Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: संभालकर रखिए बचपन, हर तरफ शैतान, करैरा में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या! फेसबुक पर दवाओं के विज्ञापन की आड़ में भारतीय रिश्तों पर अश्लील प्रहार

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
 हैवानियत की हद, करैरा में भागवत सुन रही मां से बिछड़ी 6 साल की मासूम की अपहरण कर हत्या, खेत में अस्त व्यस्त मिली लाश से दुष्कर्म का हैं संदेह
करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव से आ रही एक खबर ने झकझोर कर रख दिया है। कल यानि शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ौरा निवासी 6 साल की एक मासूम अपनी मां के साथ गौड़ बाबा मंदिर पर भागवत कथा सुनने आई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई। लेकिन मां को लगा कि बेटी घर पहुंच गई होगी तो उसने उसे तलाश नहीं किया और सीधे घर चली आई लेकिन जब बेटी घर पर नहीं मिली तो परिजनों के साथ मासूम की तलाश शुरू की। वह तब भी कहीं नहीं मिलीतो मासूम के माता-पिता ने करैरा थाने में रिपोर्ट की। इस मामले ने गंभीर मोड़ तब ले लिया जब शनिवार सुबह गांव के शासकीय स्कूल के पीछे सरसों के खेत में मासूम का शव अस्त व्यस्त हालत में मिला। जिससे मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई गई। इस बात से परिजन ही नहीं बल्कि ग्राम के लोग आग बबूला हो गए और सड़क पर लाश रखकर जाम लगा दिया। 
पुलिस ने की इनाम की घोषणा
हैवानियत की हद पार करने वाले इस संगीन मामले ने यह साफ कर दिया हैं की मासूम के साथ किसी रिश्ते ने धोखा किया हैं। खेलने, कूदने की न समझ उम्र में जरूर उसे कोई अपना ही बहला फुसलाकर ले गया और दिमाग में बैठे शैतान ने घिनौनी हरकत को अंजाम दे डाला। पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज करते हुए संजीदगी का परिचय दिया हैं और पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है।
संभालकर रखिए बचपन, हर तरफ शैतान
आपको बता दें की हम कितने ही समझदार हो लेकिन समाज में शौकीनों की कोई कमी नहीं। जो काम समाज की नजर में गंदा हैं कुछ हैवान उसे चोरी छुपे करते हैं। सरकार के पोर्न साइडों के डिलीट करवाने और रोक लगाने के दावे आज भी खोखले हैं। यहां तक कि छोटे परदे की फेमस फेसबुक के वीडियो साइड पर गुप्त रोगों की दवाओं वाले सैकड़ों विज्ञापनों की आड़ में हर एक रिश्ते को नीलाम किया जा रहा है। सास, बहु, ससुर, जीजा, दामाद, भाई, बहिन, दोस्त की मां से लेकर एक नहीं बल्कि सरेआम तीन से चार महिलाओं की सेक्स स्टोरी समाज को किसदिशा में ले जा रही हैं ये समझ से परे है। एक दिन जब पाठकों ने इस विषय पर जानकारी दी तो होश हवा हो गए क्योंकि वास्तव में रिश्तों की पूरी तरह से वाट लगाई जा रही है। कामुक दृश्य और फूहड़ता के साथ एक दूसरे रिश्ते को धोखा देने वाले ये वीडियो सेक्स की कमजोरी की दवाओं के नाम पर भले ही दिखाए जा रहे हैं लेकिन संदेह हैं की इन्हे भारत के खिलाफ एक सोची समझी साजिशके तहत पेश किया जा रहा है। जो देश रिश्तों से बलवान है और यही देश की खूबसूरती भी है लेकिन उसी की लंका लगाने की तैयारी कर ली गई है। हैरानी और भी अधिक इसलिए है की उसके लाइक, शेयर, कमेंट लाखों में होते हैं, यानि की समाज को दिशा देने वाली हमारी खबरों को लोग सिर्फ हेडिंग तक देखकर क्लिक करना नहीं चाहते लेकिन अमर्यादित, असभ्य और गहरे रिश्तों पर सरेआम कुठाराघात करने वाले दिशा भटकाने वाले सीरियल हम चुपके से देखने में तल्लीन हैं। 
और इन्हीं भेड़ियों को मिले कोई मासूम या फिर युवती तो सोचिए होगा क्या
करैरा ही क्यों देश के हर कोने में मासूम, बचपन, पचपन सब खतरे में हैं। हर दिन कहीं न कहीं दुष्कर्म की खबरें सुर्खियां बनती हैं। इसके पीछे उपरोक्त मनोवृति के लोग ही शामिल हैं। क्योंकि मासूम से लेकर इनकी शिकार होने वाली कोई भी महिला ये नहीं जानती की सामने वाले के मन में क्या चल रहा हैं। वो डीप नेक पहने या कुछ और उसकी अपनी मर्जी लेकिन जिनकी नियत में खोट हो वे तो उनको या किसी और को उनके नाम पर निशाना बनाते ही हैं। तो आज अभी से संभल जाइए। क्या कोई जागरूक वकील फेसबुक की अश्लीलता पर लगाम लगाने आगे आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129