ये अपील की हैं जारी
*जन आंदोलन की चेतावनी*
मां के साथ भागवत कथा सुनने गई थी 6 वर्ष की मासूम बालिका का अपहरण कर, सरसों के खेत में बलात्कार किया और कर दी हत्या।
घटना #जिला शिवपुरी थाना करेरा के ग्राम #बड़ौरा की हैं।
*लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,*
*लुटी है एक बेटी,तो लुटा सम्मान सबका है।*
*लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।*
*यदि कल सोमवार तक आरोपी नहीं पकड़ा गया तो मंगलवार को होगा करैरा में जन आंदोलन*
हम सभी को मिलकर बच्ची को न्याय दिलाना है,और अपराधि को फांसी के तख्ते तक पहुंचाना है।
आइए संकल्प लें कि यदि सोमवार तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होता है तो मंगलवार को करैरा में सभी राजनीतिक पार्टियां समाज सेवी एवं सभी समाज के लोग आंदोलन में एकत्रित होंगे।
आपका
सतीश फौजी
पूर्व जिला पंचायत सदस्य
दिनारा
9754064382

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें