Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: सोमवार तक आरोपी नहीं पकड़ा गया तो मंगलवार को होगा करैरा में जन आंदोलन: सतीश फौजी, मामला 6 साल की मासूम की हत्या का

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
दिनारा। करैरा में शनिवार की सुबह मिली 6 साल की मासूम की लाश ने समूचे अंचल को देहलाकर रख दिया हैं। उसके साथ दुष्कर्म की जानकारी सामने आने के बाद से तो लोगों के मन में भारी आक्रोश हैं। यही वजह हैं की अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोग आवाज बुलंद करने लगे हैं। इसी क्रम में करैरा अनुविभाग के दिनारा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी जो जनहित के विषयों पर सदैव मुखर रहते हैं और अपने सैकड़ों साथियों के साथ सड़क पर उतर आते हैं उन्होंने इस संवेदनशील मामले में आवाज उठाते हुए कहा हैं की घटना का आरोपी सोमवार तक गिरफ्तार किया जाए। अगर नहीं हुआ गिरफ्तार तो करैरा में मंगलवार को सामूहिक रूप से आंदोलन शुरू किया जायेगा। 
ये अपील की हैं जारी
*जन आंदोलन की चेतावनी*
मां के साथ भागवत कथा सुनने गई थी 6 वर्ष की मासूम बालिका का अपहरण कर, सरसों के खेत में  बलात्कार किया और कर दी हत्या।
घटना #जिला शिवपुरी थाना करेरा के ग्राम #बड़ौरा की हैं।
*लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,*
*लुटी है एक बेटी,तो लुटा सम्मान सबका है।*
*लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।*
*यदि कल सोमवार तक आरोपी नहीं पकड़ा गया तो मंगलवार को होगा करैरा में जन आंदोलन*
हम सभी को मिलकर बच्ची को न्याय दिलाना है,और अपराधि को फांसी के तख्ते तक पहुंचाना है।
आइए संकल्प लें कि यदि सोमवार तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होता है तो मंगलवार को करैरा में सभी राजनीतिक पार्टियां समाज सेवी एवं सभी समाज के लोग आंदोलन में एकत्रित होंगे।
आपका
सतीश फौजी
पूर्व जिला पंचायत सदस्य
दिनारा 
9754064382









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129