गुमशुदा की तलाश विशेष सूचना
दिनांक 16.02.2023 की सुबह 9.00 बजे से मोहना थाना क्षेत्र के अताडांडा क्षेत्र से 02 बच्ची लापता हैं।
1. निशा आदिवासी पुत्री कल्ला आदिवासी उम्र 07-08 साल क़द 2-3 फ़ीट रंग सांवला ,हल्के घुंघराले वाले , लाल पाजामा ,गुलाबी रंग की जर्सी पहने है पेरों में पीले रंग की हवाई चप्पल पहने है।
2. संजना आदिवासी पुत्री सरमन आदिवासी निवासी अटाडाँडा मोहना उम्र-9वर्ष क़द 03 फुट, रंग सांवला
लाल पायजामा हरी पीले रंग की फ़्राक पहने है। पैरों में लाल रंग की हवाई चप्पल पहने है।
जिस किसी को भी उक्त हुलिया की बच्ची मिलती हैं तो कृपया निम्न नंबर पर तत्काल सूचना दें
9406977469 asi बृजपाल तोमर थाना मोहना।
9893522959 - थाना प्रभारी मोहना
8319900645- sdop घाटीगाँव।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें