शिवपुरी। शासकीय नोडल आईटीआई शिवपुरी में गुरुवार को सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें आईटीआई पास विभिन्न ट्रेड के 165 आवेदकों ने पंजीयन कराया इसमें 136 पात्र आवेदकों में से साक्षात्कार उपरांत 87 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया जो अब गुजरात पहुंचकर शिवपुरी का नाम रोशन करेंगे । उल्लेखनीय है कि आईटीआई शिवपुरी द्वारा 13 ट्रेड में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिनको रोजगार उपलब्ध कराने समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव और अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है । आईटीआई प्राचार्य श्री नितिन मंदसौरवाले द्वारा कंपनी से आए हुए सहायक प्रबंधक एवं एचआर प्रबंधक से सभी चयनित युवाओं को स्थाई रूप से कंपनी में रखने के लिए कहा गया, जिसका आश्वासन कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया और बताया गया कि FTC 1 की सफल ट्रेनिंग के उपरांत चयन प्रशिक्षणार्थियों को FTC 2 पर भी प्रमोट कर दिया जाएगा, अभी सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 21000 का वेतनमान कंपनी द्वारा दिया जाएगा। प्लेसमेंट ऑफिसर श्री दिलीप वर्मा द्वारा बताया गया की कंपनी में शामिल होने ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर ,गुना इत्यादि जिलों के आवेदक भी बड़ी संख्या में आए थे । अप्रेंटिसशिप एडवाइजर श्री शशांक मित्तल ने बताया कि केंपस ड्राइव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हुई ,यह सुबह 10:00 बजे शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक चली। इसमें सबसे पहले ट्रेड से संबंधित 30 मिनट की लिखित परीक्षा आयोजित की गई इसके बाद आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया । इस मौके पर संस्था का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और समस्त स्टाफ द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें