शिवपुरी। छोटे कस्बों से लेकर दूर दराज के ग्रामीण स्तर के बच्चों को छोटी कक्षाओं से ही प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न विषयों में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही रही ओलम्पियाड परीक्षा दूसरे दिन शहर के उमावि क्रमांक-2 में आयोजित की गई। इस परीक्षा में जिले के विभिन्न विकासखंडों के स्कूलों से आए छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा तीन पालियों में विषयवार संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान सुबह 11 से 12:30 तक अंग्रेजी, दोपहर 1:30 से 3 बजे की पाली में विज्ञान जबकि शाम 4 से 5:30 बजे तक की पाली मे गणित की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 957 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें 888 परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्न पत्र हल किया। पहली बार आयोजित इस परीक्षा में करीब 93 फीसदी उपस्थिती आयोजकों के लिए उत्साहवर्धक है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का इस परीक्षा में शामिल होना भविष्य के लिए बेहतर संकेत हैं। परीक्षा के दौरान भोपाल से नियुक्त ओआईसी देवभूषण प्रसाद पूरे समय मौजूद रहे। वहीं डीपीसी अशोक त्रिपाठी भी पूरे आयोजन पर निगरानी रखे रहे। इसके अलावा डीईओ समर सिंह राठाैड़, डाइट प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, बदरवास बीआसीसी अंगद सिंह तोमर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव,उमावि क्रमांक दो की प्राचार्य अर्चना शर्मा सहित जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी मुकेश पाठक, उमेश करारे, संतोष गर्ग, अतर सिंह राजौरिया सहित आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियों के सदस्य मौजूद रहे।
परीक्षा के बाद पालकों संग बच्चों ने किया भोजन
आलम्पियाड परीक्षा के दौरान जनशिक्षा केंद्र स्तर से बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए विभाग ने बसों की व्यवस्था की थी तो वहीं परीक्षा केंद्र पर बच्चों व उनके साथ आए अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला शिक्षा केंद्र द्वारा रखी गई थी। शुक्रवार को भोजन व्यवस्था में बच्चों व उनके पालकों को अव्यवस्था न हो इसलिए खुद डीपीसी अशोक त्रिपाठी सहित जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी व बीआरसीसी भोजन व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग कर दिशा निर्देश देते नजर आए। बता दें कि इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की अब प्रदेश स्तर पर एक और परीक्षा आयोजित होगी।
तीन पालियों में 888 ने दी परीक्षा
शुक्रवार को विषयवार कक्षा छठवी से आठवी तक के बच्चों ने तीन पालियों में परीक्षा दी इस दौरान पहली पाली में नामांकित 323 में से 295 बच्चे उपस्थित रहे जबकि 28 अनुपस्थित। इसी तरह दूसरी पाली में से 295 उपस्थित व 15 अनुपस्थित जबकि तीसरी पाली में 317 में से 298 परीक्षा देने पहुंचे व 19 अनुपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें