
कचरादान की आरटीआई लगाने पर अधिवक्ता संजीव बिलगैया ने युवा वकील Anchit jain को दी बधाई और शुभकामनायें
शिवपुरी। आपको विदित हैं की बीते रोज हमने युवा तरूणाई एडवोकेट अंचित जैन की आरटीआई से मिली नपा के कचरादान की जानकारी पर आधारित खबर धमाका में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसे पाठकों ने जमकर सराहा। इसी क्रम में डस्टबीन तथा शहर में कचरा को लेकर आरटीआई लगाने और नगर पालिका शिवपुरी से जानकारी संग्रहित कर सार्वजनिक करने के लिए शहर की जनहित समस्या के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अधिवक्ता संजीव बिलगैया ने युवा वकील Anchit jain को बधाई और शुभकामनायें दी हैं। बिलगैया ने बताया की anchit jain उनके "लॉ चैम्बर "के जूनियर सदस्य रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें