शिवपुरी / कोलारस। बुनियादी साक्षरता एव संख्या ज्ञान एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षक साथी जो यहां से सीखकर जाएं बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं, प्रशिक्षण को सभी को गम्भीरता लेना चाहिए, जिससे विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने में सुविधा हो सके। उक्त बात कोलारस विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामनिवास जाटव ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय प्रांगण में चल रहे 5 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के दौरान कही। इस दौरान बीइओ ने सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर बीआरसीसी एच एस शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी एमएल जाटव , एमआईएस कोर्डिनेटर बृजेश गोलिया मौजूद थे।
कोलारस बीआरसीसी हरिशरण शर्मा ने प्रशिक्षार्थियों को बताया कि आगामी दिनों में कोलारस विकास खण्ड में निकलने वाली विकास यात्रा के दौरान उपस्थित रहकर सहयोग करे। इसके अलावा विद्यालय में बच्चो की शतप्रतिशत उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, टेबलेट क्रय, प्रत्येक विद्यालय के शाला प्रभारी अपनी व साथी स्टाफ की ईअटेंडेंस अवश्य लगाए। शिक्षकों को एफ एल एन मास्टर ट्रेनर नीरज मिश्रा, रोहित मेहते, कोमल पटेल, सुरेंद्र लोधी, दुर्गेश सक्सेना, जे पी भारती प्रशिक्षण दे रहे है।
पहले बैच में 73 शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्रभारी एम एल चौधरी ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के पहले बैच में ब्लॉक् के 80 शिक्षको का बैच बनाया गया है जिनमे 7 अनुपस्थित है। इसके अलावा इस प्रशिक्षण को चार बैच में बांटा गया है। जिसमें कक्षा 1 व 2 के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओ को टिप्स देकर मुलाकात की साथ ही प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें