ज्ञापन में लिखा हैं की माधव राष्ट्रीय उद्यान विस्तार हेतु शासन द्वारा टाईगर सफारी प्रोजेक्ट अंतर्गत बाघों को माधव राष्ट्रीय उद्यान में बसाने हेतु कार्य अति तीव्र गति से प्रचलित है। तो वहीं ग्राम बलारपुर में जन आस्था का केन्द्र प्रख्यात शक्तिपीठ माता मंदिर बलारपुर स्थित है तथा आमजन एवं माता के भक्तों को आशंका है कि उक्त परियोजना को लागू करने हेतु माता मंदिर पहुंच मार्ग एवं वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले मेले की भूमि शासन द्वारा अधिग्रहित की जा सकती है जिससे भक्तों एवं आमजन में भारी रोष है। माता मंदिर श्री बलारपुर आमजन की आस्था एवं भावनाओं से सीधा जुड़ा है।
यह कि, इस हेतु बाघों को बसाने से पूर्व माता मंदिर पहुंच मार्ग के दोनों ओर ऊची तार फेंसिंग कर सुरक्षित किया जाना न्यायोचित होगा। साथ ही मंदिर परिसर से लगी हुई मेला की भूमि को भी मेला हेतु सुरक्षित किया जाना आवश्यक होगा। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें