कोलारस। कोलारस के सांसद प्रतिनिधि और पत्रकार जयपाल जाट पर पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास हमला कर दिया गया है। इस हादसे में जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से शिवपुरी हॉस्पीटल रैफर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों पर 307 आईपीसी में केस दर्ज किया हैं।
जानकारी के अनुसार सांसद केपी यादव के सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट निवासी कोलारस के परिजनों का पडौस में रहने वाले मनप्रीत सरदार से पुराना विवाद चल रहा हैं, इसी के चलते आज मनप्रीत सरदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन रोड पर जयपाल को घेर लिया और जयपाल पर प्राण घातक हमला कर दिया। जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सरदार, सुभाष परिहार और उनके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
दिन में मिले थे एडवोकेट बिलगईयां से
मिलनसार जयपाल दिन में शिवपुरी के ख्यात एडवोकेट संजीव बिलगईयां से मिले थे।वे उनके फैन हैं और साथ में पिक लेने के बाद फेसबुक पर पोस्ट भी किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें