थीम रोड की जालियां फिर चोरी
आप कहेंगे हम कमियां ही खोजते हैं लेकिन हम गलत कुछ भी नहीं लिखा। श्रीमंत की मेहनत पर हम सभी मिलकर पानी फेरते हैं। अब देखिए थीम रोड की जालियां फिर से चोरी हो रही हैं। ग्वालियर बायपास से मंशापूर्ण के बीच करीब दो सो फीट जाली अलग अलग जगह पर चोरी की जा चुकी हैं। पहले पुलिस ने चोर पकड़े थे और जाली दुरुस्त की गई थीं लेकिन फिर से जाली शरारती तत्व चुराने लगे हैं।
मुरझाए पौधे, समाजसेवियों पर असर नही
नगर की थीम रोड को अलग अलग हिस्सों में गोद लेने की अपील थीम रोड के निर्माण पूरा होते ही की गई थी लेकिन कोई भी समाजसेवी संस्था आगे नहीं आई। देर रात की पार्टियों पर लाखो फूकने वाली नगर की नामधारी समाजसेवी संस्थाओं ने एक कदम इस दिशा में आगे नहीं बढ़ाया जिससे थीम रोड के पौधे पनप नहीं सके या फिर सुख गए। आखिर नपा ही अकेली जिमेदार क्यों और कब तक ?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें