Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: फिर कोतवाली रोड पर रोपे नपा ने पौधे, देखरेख होती रहे तो फेलेगी हरियाली, थीम रोड की जाली चोरी, आखिर कब सुधरेंगे हम

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। एक अकेला थक जाएगा, साथी हाथ बढ़ाना...शायद ये बात हमारे प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया पर फिट बैठती है, जिनके बुलंद इरादों से नगर को अब तक कई बड़ी सौगातें मिली हैं। पेयजल, सड़कों से लेकर थीम रोड जैसा नायब तोहफा उन्हीं की बदौलत हमें मिला है, लेकिन अफसोस उनके द्वारा नगर को दी गई उपलब्धियों को हम नगरवासी सहेजकर नहीं रखते। नतीजे में सारा काम खराब हो जाता है। ये बात हम आज तब लिख रहे हैं जब कोतवाली रोड जिसका निर्माण श्रीमंत की मंशानुसार हुआ। बीच में पौधारोपण किया गया लेकिन उन पौधों की देखरेख नहीं हुई। नतीजे में पौधे सूखे तो सूखे उनके स्टेंड तक टूट गए थे। खेर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के कार्यकाल में इन स्टेंड को सुधारा गया और आज उनमें नए सिरे से पॉम आदि पौधे लगाती नपा की टीम दिखाई दी। लोगों का कहना हैं की ये तो आवश्यक हैं की स्टेंड में पौधे लगाए जाएं लेकिन इनको विकसित कर हरियाली फैलाने की जिमेदारी भी तो आपकी हैं। 
थीम रोड की जालियां फिर चोरी
आप कहेंगे हम कमियां ही खोजते हैं लेकिन हम गलत कुछ भी नहीं लिखा। श्रीमंत की मेहनत पर हम सभी मिलकर पानी फेरते हैं। अब देखिए थीम रोड की जालियां फिर से चोरी हो रही हैं। ग्वालियर बायपास से मंशापूर्ण के बीच करीब दो सो फीट जाली अलग अलग जगह पर चोरी की जा चुकी हैं। पहले पुलिस ने चोर पकड़े थे और जाली दुरुस्त की गई थीं लेकिन फिर से जाली शरारती तत्व चुराने लगे हैं। 
मुरझाए पौधे, समाजसेवियों पर असर नही
नगर की थीम रोड को अलग अलग हिस्सों में गोद लेने की अपील थीम रोड के निर्माण पूरा होते ही की गई थी लेकिन कोई भी समाजसेवी संस्था आगे नहीं आई। देर रात की पार्टियों पर लाखो फूकने वाली नगर की नामधारी समाजसेवी संस्थाओं ने एक कदम इस दिशा में आगे नहीं बढ़ाया जिससे थीम रोड के पौधे पनप नहीं सके या फिर सुख गए। आखिर नपा ही अकेली जिमेदार क्यों और कब तक ?








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129