
धमाका ग्रेट: जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को जेसीआई इंडिया से मिला नेशनल अवॉर्ड एसएसपी चंदेल को किया भेंट
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को जेसीआई इंडिया की ओर से हेलमेट की उपयोगिता विषय पर नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। उसे आज पूर्व अध्यक्ष किरण उप्पल ने शिवपुरी शहर के एसएसपी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं ट्रैफिक पुलिस को समर्पित किया। बता दें की ये अवार्ड तब हासिल हुआ था जब ट्रैफिक पुलिस के साथ वर्ष 2022 में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने अध्यक्ष रहीं किरन उप्पल के नेतृत्व में वुमन हेलमेट अवेयरनेस बाइक रैली का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शिवपुरी शहर में जागरूकता लाने के लिए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा 8 मार्च 2022 को वूमंस डे के दिन वूमंस हेलमेट अवेयरनेस बाइक रैली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर आयोजित की गई थी। जिसमें जनता को यह बताया गया कि हमें बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाना चाहिए यह हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है इस कार्यक्रम के लिए शिवपुरी डायनामिक को नेशनल से अवार्ड प्राप्त हुआ जोकि बहुत ही गर्व की बात है। दिनांक 7 फरवरी को शिवपुरी डायनामिक की अध्यक्ष 2022 किरण उप्पल, फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सुषमा पांडे, अध्यक्ष 2023 अनु मित्तल ने एसपी चंदेल के ऑफिस में जाकर उन्हें यह ट्रॉफी एवं सम्मान समर्पित किया एवं उन्हें एवं ट्रैफिक पुलिस को इस सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें