शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी द्वारा जिले की पांचों विधानसभा मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम "मन की बात" पूर्ण गंभीरता से सुना गया और अन्य लोगों को भी सुनने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त विषय में जानकारी देते हुए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम "एडवोकेट" ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से उन्हें गतिविधि फोटोज के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है उससे प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया गया है।
इस अवसर श्री गौतम ने कहा कि"मन की बात" के माध्यम से देश के अंतिम छोर के व्यक्ति से संवाद और योजनाओं के फीडबैक लेने के साथ साथ कला, संस्कृति, पर्यावरण, तकनीक, परम्पराओं के पुनर्जीवन, आजादी के संघर्ष जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों व उनके संवेदनशील दृष्टिकोण ने सदैव देश की चेतना को जागृत, आत्मविश्वास से परिपूर्ण किया है वहीं देश के जनमानस में परस्परता और एकता की गतिशील संस्कृति को अधिक मजबूत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आंतरिक व बाह्य मोर्चे पर अब तक का सफलतम प्रधानमंत्री बताया। जिन्होंने अपनी कार्यशैली और क्षमताओं से भारत को विश्व में निर्णायक भूमिका में ला खड़ा किया है।
शिवपुरी में विस प्रभारी के जितेन्द्र समाधियां के नेतृत्व में जिला कार्यसमिति सदस्य भूपेन्द्र जैमिनी एडवोकेट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह रावत एडवोकेट, विस सह प्रभारी रीतेश निगम आदि ने मन की बात कार्यक्रम सुना। वहीं करैरा में जिला कार्यसमिति सदस्य राजीव भार्गव गरुड़ एडवोकेट, विस प्रभारी अशोक जैन, सह प्रभारी लोकेन्द्र यादव, कोलारस विस प्रभारी मनीष दरबारी एडवोकेट, विस सह प्रभारी विवेक अग्रवाल एवं जिले के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सुना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें