डेढ़ सौ में भर पेट दाल टिक्कर
दाल टिक्कर फेमस अतिथि कैफेटेरिया छतरी परिसर में मोजूद हैं। महज डेढ़ सौ रुपए में दाल टिक्कर का आनंद लोग यहां परिवार सहित उठाते हैं। युवराज ने ही इसकी शुरुआत करवाई हैं और छतरी दर्शन को भी सदियों पुराने वाले अंदाज में सहज बनाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें