Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: महाआर्यमन सिंधिया पहुंचे छतरी परिसर के दाल टिक्कर फेमस अतिथि कैफेटेरिया और रेस्तरां, मीनू देखा, मोनू से की बातचीत

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। देश में सिंधिया राजघराना खासी रसूख वाला है, उसकी शान ए शौकत देखते ही बनती है। खानदान का कोई भी सदस्य हो उसकी खूबी, स्टाइल देश भर में चर्चा का वायस बनी रहती हैं लेकिन सदियों से एक सिलसिला आज भी कायम है कि राज सी ठाठ बाट के बावजूद सिंधिया परिवार के सदस्य एक सामान्य इंसान भी नजर आते हैं। खासतौर पर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो सैकड़ों बार इस बात का उदाहरण पेश किया हैं। भीड़ के बीच ढोल बजाने से लेकर, बुजुर्ग को गले लगाकर, गरीब की झोपड़ी में भोजन कर, मेले में भजिया तलकर या रास्ते में समोसे तलकर, डांडिया खेलकर या क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी की है। हाल ही में जबलपुर में तो उन्होंने कंचे खेलकर, लंगड़ी और ऐसे खेलों में भागीदारी की जो देश की पहचान रहे हैं। इससे उनका ग्राफ जनता के बीच रेटिंग में सातवें आसमान पर हैं और अब उन्हीं की तर्ज पर उनके लाडले सुपुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी जाते दिखाई दे रहे हैं। बीते रोज ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में उन्होंने पाव भाजी और पानी की टिक्की यानि बताशे का आनंद लिया और मीडिया की सुर्खियां बटोरीं जबकि दो दिन से शिवपुरी अंचल के दौरे पर आए महाआर्यमन सिंधिया रविवार की सुबह नगर की कई गतिविधियों में शामिल हुए। खेल प्रमियों से मिले, रक्तदान टीम का होंसला बढ़ाया फिर अपनी ही विरासत छतरी स्थित दाल टिक्कर फेमस अतिथि कैफेटेरिया और रेस्तरां जा पहुंचे। इस अवसर पर उनका जोरदार स्वागत अभिषेक शर्मा मोनू की ओर से किया गया। उन्होंने टेबिल पर बैठकर मीनू देखा, रेट्स और उत्पादों की जानकारी ली।
मोनू से बातचीत की फिर सेल्फी के साथ युवाओं को खुशी देकर वापस लोटे। उनकी इस सादगी के चर्चे नगर में हर तरफ हो रहे हैं। 
डेढ़ सौ में भर पेट दाल टिक्कर
दाल टिक्कर फेमस अतिथि कैफेटेरिया छतरी परिसर में मोजूद हैं। महज डेढ़ सौ रुपए में दाल टिक्कर का आनंद लोग यहां परिवार सहित उठाते हैं। युवराज ने ही इसकी शुरुआत करवाई हैं और छतरी दर्शन को भी सदियों पुराने वाले अंदाज में सहज बनाया हैं। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129