शिवपुरी। द अल्टीमेट नॉलेज “टुक पब्लिकेशन” नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2022 में जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी के विद्यार्थियों द्वारा भी भाग लिया गया। जिसमें स्कूल के पाँच विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वहीं 3 विद्यार्थियों ने सिल्वर व 2 विद्यार्थियों ने ब्रान्ज मेडल जीता। इस उपलब्धि पर दून स्कूल शिवपुरी को भी प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन तर्ज पर आयोजित इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिर्फ देश के ही नामी स्कूल भाग नही लेते बल्कि विश्व भर के कई देशों के विद्यार्थी भी भाग लेते है। विद्यार्थियों की इस कामयाबी पर दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डाँ. खुशी खान, रेडिऐन्ट ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद खान, अखलाक खान सहित समस्त स्टाफ व शहर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी। इन विद्यार्थियों ने जीते मैडल
गोल्ड मैडल ग्रेड 1 - उदित जैन
गोल्ड मैडल ग्रेड 2 - दुआ श्रीवास्तव,ऋषि पाराशर,समर हिन्दोलिया,तान्या हारीयानी,
सील्वर मैडल ग्रेड 3 - मुदासायरा खान,
सील्वर मैडल ग्रेड 5 - कथांश जैन
ब्रान्ज मैडल ग्रेड 4 - पलक पाराशर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें