
धमाका बड़ी खबर: करोंदी कॉलोनी में मड़ीखेड़ा की लाइन लीकेज होने से सवारी ऑटो में लाए पीने का पानी
शिवपुरी। नगर की करोंदी कॉलोनी में मड़ीखेड़ा की लाइन लीकेज होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हे सवारी ऑटो में पानी की कट्टियां भरकर पानी लाना पड़ा। बीते 15 दिन से यहां पानी की किल्लत थी। इधर मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी सचिन चौहान ने बताया की करोंदी में लाइन लीकेज होने के चलते पानी की परेशानी हुई थी लेकिन लाइन को जोड़ा गया हैं। पहले लाइन लीकेज हुई थी फिर कल भी लाइन लीकेज हुई लेकिन अब जोड़ दी गई हैं। फिर भी दिखवा लेते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें