फूलबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा नौ दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला
ग्वालियर। लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर एवं श्रद्धेय गुरुवानी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में फूलबाग मैदान में नौ दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोग धर्म-अध्यात्म के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य लाभ भी ले सकेंगे। मेला और भागवत कथा की तैयारियों को लेकर जीवाजी क्लब में संत गोपाल महाराज के नेतृत्व में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में संत महाराज के साथ ही साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, समाज सेवी अशोक पटसारिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय, लॉयन सुनील गुप्ता आयोजन की रूपरेखा बताई। साथ ही अनुपम तिवारी, सलील गुप्ता, विवेक जैन एवं केशव वैश्य ने महत्वपूर्ण व उपयोगी सुझाव दिए। नौ दिवसीय मेला लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर व ट्रस्ट का संयुक्त आयोजन होगा। जबकि लायंस क्लब ग्वालियर गालव आतिथ्य क्लब होगा। नौ दिन नगर व ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके साथ ही नौ दिन तक धर्म की गंगा बहेगी। बैठक का संचालन अजय चौपड़ा ने किया।इस मौके पर प्राइवेट मेडीकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएश ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कश्यप, लायन साथीगण रामकिशन सिंघल, हैमेश दंडौतिया, ऋतु सिंह सेंगर, राकेश अग्रवाल, विनोद शाक्य, अजय शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल,जितेंद्र सिंह भदौरिया एवं अवनीश गौर प्रमुख रूप से मौजूद थे। गॉवों में व्यापक स्तर पर होगा प्रचार-प्रसार
आमजन एवं जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य मेले का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए गॉंवों में प्रचार रथ चलेंगे साथ पंच-सरपंच व अन्य जन प्रतिनिधियों के माध्यम से गॉंव के लोगों को इस आयोजन के बारे में अवगत कराया जएगा। नौ दिवसीय मेले में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें