शिवपुरी। कोलारस नगर के जाट मोहल्ला निवासी पत्रकार व सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट पर मंगलवार को हुए प्राण घातक हमले के विरोध में जिले के पत्रकारों ने एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन भेंट किया। जिसमें सभी आरोपियों को जल्द गिफ्तार किए जाने की मांग की। बता दें की
बीते रोज कोलारस के पत्रकार जयपाल जाट पर पुरानी रंजिश को लेकर मनप्रीत सरदार ने साथियों संग जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान गोली भी चली जो जयपाल की कनपटी को छूते हुए निकल गई। हमला तब हुआ जब बीती शाम रोज की तरह जयपाल रेलवे स्टेशन कोलारस टहलने गए थे साथ में रानू भार्गव भी था। तभी मनप्रीत सरदार ने आकर उन पर कट्टे से फायर झोंक दिया। गोली जयपाल के कान को छूती हुई निकल गई और सात से आठ हमलावरों ने लाठी, ठंडों और लुहांगियों से हमला कर दिया। इस हमले में जयपाल गंभीर घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। हमले के विरोध में आज पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार प्रमोद भार्गव, विपिन शुक्ला, रंजीत गुप्ता, संजय बैचेन, बृजेशसिंह तोमर, मुकेश शिवहरे, राजू शर्मा, दीपक अरोरा, विकास दंडौतिया, जितेंद्र रघुवंशी, राजू यादव, लक्ष्मणसिंह, नेपालसिंह बघेल, विनोद विकट, लालू शर्मा, मणिका शर्मा, पूनम पुरोहित, अंकित शाक्य, राजा बाबू, जनकसिंह रावत सहित अन्य कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें