ग्वालियर। ईरान में आयोजित होने वाली आईएफबीबी मिस्टर यूनिवर्स आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के ख्यातिप्राप्त आर्म रेसलर सचिन गोयल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत से चुने गए एक मात्र पुरुष एथलीट सचिन का मुकाबले से पहले प्रो. पंजा लीग की फाउंडर एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झिंगानिया एवं को- फाउंडर परवीन डबास ने शनिवार को पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर मीडिया सें रू-ब-रू होते हुए कहा कि ग्वालियर में आर्म रेसलरों का खजाना है। हम यहां से हीरे चुन-चुनकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
श्री डबास ने कहा कि ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय के सहयोग से हम अपने मिशन में कामयाब हो सके। यही वजह है कि ईरान में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश से दो एथलीट्स का चयन हुआ है उनमें एक का ग्वालियर से होना गर्व की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि सचिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विदेश की धरती पर शान से तिरंगा फहराकर भारत का मान बढ़ाएंगे।
फाउंडर प्रीति ने कहा कि पिछले साल ग्वालियर में आयोजित की गई प्रो पंजा लीग की दुनिया में धूम मची हुई। पूरे विश्व में ग्वालियर के खिलाड़ियों को सम्मान की नजर से देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आने वाले समय में प्रो पंजा लीग से जुड़े रेसलरों को भी लोग क्रिकेट, फुटबाल और हॉकी के खिलाड़ियों की तरह सर-माथे पर बैठाएंगे। जल्द ही हमारे रेसलर हीरों के रूप में उभर कर सामने आएंगे।
डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि ग्वालियर से एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलें। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर प्रतिभाओं को तरासने में जुटे हुए हैं। इस दौरान प्रो पंजा लीग के संस्थापकों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने सचिन को ईरान में देश की विजयी पताका फहराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। पत्रकार वार्ता में कोच मनीष कुमार एवं दीपक तोमर भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें