
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सतनवाडा कला की बैठक हुई
शिवपुरी। ग्राम सतनवाडा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सतनवाडा कला की बैठक हुई इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह बैस, दिनेश धाकड सरपंच सतनवाडा, चंदनसिंह धाकड नवांकुर संस्था से और रमेश चंद्र सेन प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष व सतनवाडा प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित थे चंदनसिंह धाकड द्वारा अतिथियो को जन अभियान परिषद के बारे में बताया की हमारी शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का कार्य करते हैं जैसै शिक्षा, स्वस्थ्य, पर्यावरण, ऊर्जा, जैविक खेती, नशा मुक्ति,जैसे विभिन कार्यो के बारे में बताया इसके बाद मंडल अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह बैस जी ने जन अभियान परिषद की तारीफ़ की और कहाँ की जन अभियान की प्रस्फुटन समितिया अपने अपने ग्रामो में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं सतनवाडा सरपंच श्री दिनेश धाकड जी ने कहा कि गांवों में सीमित बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और उन्होने आश्वासन दिया कि समिति को जिस समय जरूरत पढेगी हर सम्भव मदद्त मिलेगी इस बैठक के बाद समिति अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र सेन के द्वारा लोगों सभी का आभार वयक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें