
शिवपुरी गाईड का प्रशिक्षण छत्री परिसर में एक माह से जारी
शिवपुरी। जिले को पर्यटन के मानचित्र पर छाने की जोरदार तैयारियों के क्रम में एक साथ कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिवपुरी में विगत एक माह से रागिनी फाउंडेशन शिवपुरी के तत्वावधान में शिवपुरी गाईड का प्रशिक्षण छत्री परिसर में चल रहा है। प्रशिक्षक अशोक कुमार मोहिते ने बताया की आज प्रशिक्षण सत्र में सिद्धो की मडियां, बाणगंगा, भदैंया कुन्ड, घसारी, सुरवाया खड़ी के अनछुए पक्ष, प्रसिक्षणार्थीछात्राओं को बताए गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें