शिवपुरी। नगर में ठाकुर वावा मंदिर हाथीखाना पर चल रही श्री राम कथा में आज़ तीसरे दिन, श्री राम जन्म प्रकोट्सव हुआ, मुख्य यजमान मनी महाराज के साथ सैकड़ो महिलाओ, पुरुषो ने राम जन्म के उपलक्ष में श्री राम कथा का आनंद लिया!
कथा व्यास वासुदेव नंदिनी ने, श्री राम अवतार की कथा का श्रवण भक्तों को कराया, उन्होंने कहा कि कलयुग में सत्संग,प्रवचन,कथाओं के माध्यम से विचार रूपी राम, और कृष्ण का अवतार होता रहता है!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें