शिवपुरी। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा सत्संग समारोह का आयोजन शिवपुरी स्थित गांधी पार्क मैदान स्थित मानस भवन में होने जा रहा है। जिसमें देवभूमि हरिद्वार उत्तराखण्ड से सतपाल जी महाराज के संत महात्मा ज्ञान युक्तानंद, महात्मा कल्पना बाई, महात्मा अम्बालिका बाई , महात्मा मालती बाई के द्वारा सभी धर्मशास्त्रों के आधार पर सारगर्भित सत्संग विचार प्रवचन के माध्यम से किए जाएंगे। मानव उत्थान सेवा समिति शिवपुरी जिले के सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया है कि आप सभी अपने ईस्ट मित्रों परिवार सहित पधारकर धर्मलाभ प्राप्त कर अपने जीवन को महान बनायें। और अधिक जानकारी देते हुए मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य दिनेश राठौर ने बताया कि कार्यक्रम रोजाना दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर 4 बजे तक चलेगा। श्री राठौर ने बताया कि विशेष रूप से सद् भावना यात्रा दिनांक - 3 मार्च 2023 शुक्रवार समय सुबह 8 बजे मानस भवन गांधी पार्क से कुकर शिवपुरी शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जायेगी। 5 मार्च 2023 को सत्संग कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोप. 2 बजे तक होगा । आस्था चैनल पर श्री सतपालजी महाराज जी केदिव्य प्रवचन प्रतिदिन सोमवार से शनिवार प्रातः 8:40 से 9 बजे तक होंगे। एवम JioTV पर मानव धर्म चैनल शुरू हुआ है जिसमें 24 घण्टे सत्संग भजन सुनाई दिए जा सकते हैं। मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य गण इंजीनियर महेश उपाध्याय, बीएल गोयल, दिनेश राठौर,संजय आजाद, अजय अग्रवाल, राकेश राठौर, प्रमोद रघुवंशी, सुरेंद्र गोयल ,डॉक्टर तुला राम यादव, संजय शर्मा, राजीव यादव, अरविंद राठौर,रघुवीर शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी आदि ने उक्त सभी धार्मिक आयोजनों में सपरिवार पधारने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें