
धमाका बड़ी खबर: दस दिन बाद बच्चों की परीक्षा, जिला शिक्षा विभाग का आदेश, स्कूली बच्चों को विकास यात्रा के लिए खेलों में लाया जाए, अविभावक बोले, मंत्री जी कैंसिल कराइए फरमान
शिवपुरी। जिले के बच्चों के भविष्य के साथ जिला शिक्षा विभाग खिलवाड़ करता नज़र आ रहा हैं। ठीक दस दिन बाद स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन होना हैं जिसकी तैयारियों में विद्यार्थी जुटे हुए हैं इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी को हैरान कर डाला हैं।प्रदेश के साथ जिले में जारी विकास यात्रा में स्कूली बच्चों को खेल मैदान पर लाने की तैयारी की जा रही हैं ऐसे में उनकी पढ़ाई पर असर पड़ना तय हैं, अविभावकों ने धमाका के माध्यम से जिले की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे एवम प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया से इस गंभीर मामले में बच्चों को विकास यात्रा से दूर रखने का अनुरोध किया हैं। अविभावकों का कहना हैं की परीक्षा10 दिनों बाद है ऐसे में छात्रों को विकास यात्रा के दौरान खेल कूद के कार्य में लगाना उनके भविष्य से खिंलवाड़ करना है। जो पूर्णतः अनुचित है वरिष्ठ अधिकारी एवम निर्वाचित जन प्रतिनिधि तत्काल इस आदेश को रद्द कराकर संवेदनशीलता दिखाए। इतना ही नहीं उक्त आदेश भी पक्षपात पूर्ण है इसमें हायर सेकेंडरी नम्बर 01 ओर नम्बर 2 तथा गर्ल्स हायर सेकेंडरी को आदेशित क्यों नही किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें