
धमाका ग्रेट: ग्रामीणों के बीच बैठ एसडीएम जायसवाल ने लगाई चौपाल, #विकास_यात्रा से पहले किया विकास
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह, खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया सहित जिले के प्रभारी और अन्य मंत्रियों की मंशानूसार जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं। नाम के अनुरूप ग्राम में समय गोंड हों और विकास हो इसी मंशा के अनुरूप शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने कमर कस रखी हैं। दो दिन पूर्व वे ग्राम बूढ़ी बरोद पहुंचे थे। ग्रामीणों से बातचीत की और जो परेशानी सामने आईं उनका निराकरण करने के बाद एसडीएम जायसवाल रविवार को फिर से ग्रामपंचायत बूढ़ीबरोद, गढी बरोद और मोहनगढ़ जा पहुंचे।विकास यात्रा के पूर्व लोगों से जमीन पर चोपाल लगाकर चर्चा की। कार्य का निराकरण किया और फिर रात को ग्रामीणों से विदाई ली। उनकी इस सादगी के ग्रामीण कायलनजर आए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें