
धमाका डिफरेंट: जाधव सागर की कीचड़ में जा फसे कुत्ते को युवकों ने जतन कर इस तरह निकाला, देखिए वीडियो
शिवपुरी। शहर भर के नालों की गंदगी बहते हुए जाधव सागर में भरती हैं। जिससे कीचड़ जमा हो जाती हैं, इसी कीचड़ में शनिवार को एक कुत्ता जा फसा। उसके पैर कीचड़ में फस गए और वह वहीं खड़ा रह गया। काफी देर हुई तो उसने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने उसकी आवाज सुनी और माजरा समझ आया तो पास से एक दुप्पटा लंबाई का कपड़ा लेकर आए उसके गले में पहनाकर जुगत लगाई और फिर उसे कीचड़ से बाहर खींचकर उसकी जान बचा ली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें