शिवपुरी। देश भर में अति प्राचीन करीब सोलह सौ राम द्वारे मौजूद हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की शिवपुरी में भी उन्हीं में से एक राम द्वारा मौजूद हैं। नगर के कस्टम गेट पर बदहाल इस राम द्वारा को नवीन सिरे से तैयार किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज तब लगी जब राजस्थान के ख्यातनाम संत शिवपुरी आए। व्यवसाई पंकज गर्ग, गौरव गुप्ता आदि के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुए संत श्री ने उक्त जानकारी दी।सुनिए उन्होंने धमाका रिपोर्टर प्रांजल और ऋषि शर्मा से क्या बातचीत की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें