शिवपुरी। मनी महाराज द्वारा आयोजित श्री राम कथा का आयोजन श्री ठाकुर वावा मन्दिर हाथी खाना शिवपुरी पर जारी है!
राम कथा के दूसरे दिन, कथा व्यास पंडित वालयोगी वासुदेव नंदिनी भार्गव ने अपनी कोकिला वाणी से, श्री राम कथा का रस पान कराया, उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपना जीवन राम को खोजने में, जानने में व्यर्थ नहीं करना चाहिए, तर्क कुतर्क, वाद विवाद, परीक्षा या संसय नहीं करना चाहिए, केवल राम को मान लेने से अथवा उसकी सत्ता को स्वीकार कर लेने से ही भगवान राम के दर्शन हो जाते हैं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें