Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसियेशन द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 05-02-2023 को सम्पन्न कराई गई। ऐसोसियेशन के सचिव श्री ए.पी.एस. चौहान ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 08 महिला खिलाड़ी एवं 60 पुरुष खिलाड़ियों द्वारा अपना दमखम दिखाया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को इन्दौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 03 मार्च 05 मार्च को होगी उसमें भेजा जायेगा। प्रतियोगिता में जूनियर महिला में सर्वाधिक 265 Kg भार उठाकर मुस्कान शेख ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में रिशिका सेन ने 13250 Kg सीनियर वर्ग में भावना शर्मा ने 307.50 Kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूषों में सब जूनियर वर्ग में राहुल बंजारा ने 345 Kg वजन, जूनियर वर्ग में मोहित चौकसे ने 4325 Kg वजन एवं सीनियर वर्ग में शां श्रीवास्तव ने 475 Kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 50 वर्ष से ऊपर मास्टर-2 में श्री हेमन्त रघुवंशी जी द्वारा 380Kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता को इस वर्ष प्रोटीन स्क्वायर (श्री आदित्य गुप्ता) द्वारा स्पांसर किया गया था। प्रतियोगिता में जीतने वाले समस्त खिलाड़ियों को ऐसोसियेशन के संरक्षक श्री संजीव ढींगरा, अध्यक्ष श्री सचिन शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री रंजीत करोसिया, सह सचिव श्री मनोज शर्मा एवं अमित धाकड, कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह शाह, महिला सह सचिव श्रीमती रूकमणी भगत एवं भावना शर्मा एवं सदस्य एम.आर. नेवासकर, श्री अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, श्री बी.आर. परिहार श्री चन्द्रभान सिंह गुर्जर, नादिया खां, हेमलता राठौर, दारा खान प्रकाश पाण्डे एवं अन्य खेल प्रेमियों द्वारा बधाई एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129