Responsive Ad Slot

Latest

latest

सतनवाडा, कोलारस तथा बदरवास में बैठक कर जिला अधिकारियों ने दिया मार्गदर्शन

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
विकासखंड स्तर पर समीक्षा बैठक कर रहा स्वास्थ्य विभाग
शिवपुरी 4 फरबरी 2023। स्वास्थ्य विभाग विकासखंड स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठकों का आयोजन कर जिले के विकास यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके माध्यम से अब तक लक्ष्य के विरूद्ध विकासखंड स्तर की उपलब्धि की समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में आगामी
सप्ताह से प्रारंभ हो रहे नवीन कार्यक्रमों एवं जिले की विकास यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर तैयारियों की रूप रेखा भी बनाई जा रही है।
डाॅ पवन जैन ने बताया कि जिले के नवागत् कलेक्टर रविन्द्र कुमार चोधरी से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग उनके द्वारा प्रदाय किए गए निर्देशों के तहत् काम प्रारंभ कर चुका है। जिसके अंतर्गत गत् दिवस नरबर, पिछोर, खनियाधांना, करैरा में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठकें आयोजित की जा चुकी है वहीं आज सतनवाडा, कोलारस , बदरवास और शिवपुरी शहरी क्षैत्र में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कोलारस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एनएस चोहान द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। डॉ अलका त्रिवेदी, डॉ साकेत सक्सेना मोजूद रहे।  वहीं बदरवास में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रोहित भदकारिया एवं डाॅ आशीष व्यास ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा में डाॅ हेमंत रावत एवं लालजू शाक्य ने मैदानी अमले को लक्ष्य की कसोटी पर कसने का कार्य किया। 
बैठक में अनमोल पोर्टल की समीक्षा की जिसमें आशा कार्यकर्ता व एएनएम की भागीदारी के संबध में चर्चा की उन्होने बताया कि आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक कार्य की प्रोत्साहन राशि दी जाती है । उसके बावजूद भी प्रथम त्रैमास में गर्भवती माता का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। जिससे प्रसूताओं को मिलने वाले वित्तीय लाभ प्रभावित हो रहे हैं। बैठक में दस्तक अभियान आयुष्मान कार्ड टीकाकरण परिवार कल्याण कार्यक्रम क्षय नियंत्रण मलेरिया एनसीडी के संबध में सभी से चर्चा की। इसके साथ ही विकास यात्रा की रूपरेखा के संबध में सभी को अवगत कराया। आरकेएस के माध्यम से हितग्राहियों को जारी वित्तीय सहायता के चैक की जानकारी ली। 
बैठक में बीएमओ द्वारा अनमोल पोर्टल के संबध में उपस्वास्थ्य केन्द्र वार समीक्षा की जिसमें कम उपलब्धि वाले कार्यकर्ताओं को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। विकास यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। सी एम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के संबध में सभी से चर्चा कर उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129